Uttarakhand- विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगे 11 लाख रुपए…….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में अक्सर बेरोजगार युवाओं के साथ ठगी के मामले काफी अधिक संख्या में सामने आते हैं। एक ऐसा ही मामला हरिद्वार से सामने आया है जहां विदेश में नौकरी के नाम पर युवक से ₹11,00000 की ठगी की गई और कई सालों बाद भी जब युवक को नौकरी नहीं मिली तो उसने मुकदमा दर्ज करवाया है और पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद रामधाम कॉलोनी निवासी जितेंद्र कुमार ने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2020 में नौकरी के नाम पर उससे ठगी हुई थी उसके ईमेल पर वेस्टर्न रूट नाम की कंपनी पटेल नगर न्यू दिल्ली का ऑस्ट्रेलिया के डेनियल होम कंस्ट्रक्शन कंपनी में विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे जाने का विज्ञापन आया था और जब उसने संपर्क किया तो रश्मि सुखपाल निवासी चौथाला सिरसा हरियाणा, गुरमीन व माही शर्मा ने कंपनी में अकाउंटेंट के पद के लिए पैसों की मांग की और दस्तावेज पूरे होने पर ऑस्ट्रेलिया में नौकरी देने की बात कही। मगर जब कई सालों तक नौकरी नहीं मिली तो युवक को ठगी का अहसास हुआ और उसने अब जाकर मुकदमा दर्ज करवाया है तथा पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।