उत्तराखंड राज्य में बीते बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल ने विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं का सपना साकार करने के लिए मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना को स्वीकृति दे दी है और लगभग 10,000 ऐसे युवाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा जो कि नर्सिंग और हॉस्पिटालिटी के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। बता दें कि जापान और जर्मनी में उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों के टिकट वीजा और प्रशिक्षण में सरकार सहायता करेगी। बता दें कि मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने इस निर्णय को ब्रीफ किया। उन्होंने बताया कि विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं से संबंधित डेटाबेस तैयार करने के लिए अपनी सरकार पोर्टल पर एप्लीकेशन विकसित की जा चुकी है इस क्षेत्र में कार्य करने वाले संस्थानों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के माध्यम से प्रस्ताव आमंत्रित किए जा रहे हैं और कई संस्थाओं के प्रस्ताव सरकार को प्राप्त हो चुके हैं।
Recent Posts
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट