Uttarakhand:- मुफ्त कापियों की आंस करते रह गए प्रदेश के 10 लाख छात्र-छात्राएं…. बीत गया साल

उत्तराखंड राज्य में 10 लाख छात्र-छात्राओं को मुफ्त कॉपियां दी जानी थी मगर अभी तक उनका इंतजार पूरा नहीं हुआ है प्रदेश के 10 लाख छात्र-छात्राओं को इस साल मुफ्त कॉपियां देने की घोषणा की गई थी और छात्र-छात्राएं कॉपियों के लिए इंतजार करते रह गए। अप्रैल 2025 में इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव को मंजूरी के बावजूद विभाग ने अब टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। सरकार ने छात्र-छात्राओं को मुक्त कॉपी देने की घोषणा की थी प्रदेश के लाखों सरकारी और अशासकीय स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ दिया जाना था और विभागों का कहना था कि छात्रों को मुफ्त किताबें तथा स्कूल यूनिफार्म के बाद अब कॉपियां भी मुफ्त में दी जाएंगी लेकिन पूरा साल इंतजार करने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर मुकुल कुमार सती ने छात्र-छात्राओं को मुफ्त कापियों के संबंध में सभी सीईओ को निर्देश जारी किया है। निर्देश में कहा गया है कि 2025- 26 के लिए छात्र-छात्राओं को मुफ्त कॉपियां उपलब्ध कराई जानी है इसके लिए 4 दिसंबर 2025 को ऑनलाइन ई- निविदा आमंत्रित की गई है। पूरा साल इंतजार करने के बाद अब जाकर इस मामले में काम हो रहा है।