देहरादून। वर्तमान समय में सभी लोग अपने निजी वाहनों में अनोखे नंबर लगाने के बारे में सोच रहे हैं तथा इसके लिए अधिक पैसे वाले लोग इतने पैसे खर्च कर देते हैं जितने में एक नई गाड़ी आ जाएगी। गाड़ी के पीछे अनोखे नंबर लगाने के लिए लोग लाखों रुपए खर्च करने के लिए भी तैयार हो जाते हैं और इस बार तो ऑनलाइन बोली में 0001 नंबर पर लाखों के बोली लगाई गई और इस नंबर ने प्रदेश में सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बार 0001 नंबर ने सबसे अधिक कमाई करी है इस नंबर के लिए आयोजित बोली के दौरान सहारनपुर उत्तर प्रदेश के एक कारोबारी ने इस नंबर को 7.66 लाख रुपए में खरीदा है। कारोबारी द्वारा यह नंबर उसकी कंपनी फेमस आर्ट एंड एंटीक्स इंटरनेशनल के नाम से लिया गया है।बता दे कि उत्तराखंड परिवहन विभाग में देहरादून आरटीओ कार्यालय के uk07 नंबर की सीरीज को ना सिर्फ उत्तराखंड के लोग बल्कि अन्य राज्य के लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं और इन्हें खरीदना चाहते हैं। बता दे कि 2019 तक 0001 नंबर की सबसे अधिक कीमत 500000 थी जो कि अब बढ़कर 700000 से भी अधिक हो गई है और यह पहली बार हुआ है जब इस नंबर ने 700000 के आंकड़े को पार किया है। वही 0001 के बाद दूसरे नंबर पर 0007 नंबर रहा जिसके लिए 1,11,000 रुपए की बोली लगाई गई जिसे योगेंद्र कुमार द्वारा खरीदा गया और वही तीसरे पायदान पर 0005 नंबर ज्योति अरोड़ा द्वारा 70,000 रुपए में खरीदा गया है। इसके अलावा 0002 नंबर को 55000 रुपए में खरीदा गया और नंबर 4444 पच्चीस हजार रुपए में बिका।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु