UPPSC -: पीसीएस 2022 का परिणाम घोषित, उत्तराखंड की आकांक्षा ने टॉप 10 में बनाई जगह

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) ने पीसीएस 2022 का अंतिम चयन परिणाम बीते देर शाम घोषित कर दिया है| जिसमें देहरादून की बेटी आकांक्षा गुप्ता ने भी टॉप टेन सूची में अपनी जगह बनाई है और चौथी रैंक हासिल की है|
आकांक्षा कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक कर पिछले 6 सालों से सिविल सेवा की तैयारी कर रही है| वह पांचवें प्रयास में यूपीएससी में सफल हुई है|


बताते चले कि देहरादून के मोहल्ला मोहित नगर निवासी नरेंद्र गुप्ता टाइल्स के कारोबारी है| उनकी बेटी आकांक्षा बचपन से ही मेधावी रही है| प्रारंभिक शिक्षा सेंट जॉन स्कूल से करने के बाद उन्होंने बीटेक की पढ़ाई डीआईटी यूनिवर्सिटी से कि| बीटेक करने के बाद उन्हें इंफोसिस में नौकरी करने का अवसर मिला, लेकिन नौकरी करने के बजाय इन्होंने अपनी मां का सपना पूरा करने का निश्चय किया और घर पर ही रहकर self-study शुरू की| बगैर कोचिंग और ट्यूशन लिए उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू की|


बता दें कि आकांक्षा ने इससे पहले उत्तराखंड पीसीएस का मेंस क्वालीफाई किया लेकिन इंटरव्यू में रह गई, इस बार उनकी मेहनत रंग लाई और इंटरव्यू में भी आकांक्षा को सफलता मिली|
आकांक्षा का कहना है कि सिविल सेवा में जाने का सपना उनके माता-पिता के कारण पूरा हुआ है|
बता दें कि आकांक्षा को बतौर डिप्टी कलेक्टर नियुक्ति मिलेगी|