देहरादून| आखिरकार लंबे समय बाद उत्तराखंड को अपना नया मुख्यमंत्री मिल ही गया| राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर पार्टी ने चुनाव लड़ा था| लेकिन पुष्कर सिंह धामी के अपने विधानसभा क्षेत्र से हारने के कारण मुख्यमंत्री को लेकर काफी विचार-विमर्श हुआ| लेकिन आखिर में सीएम पद के लिए धामी को ही चुना गया| विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता की जो घोषणा की थी उस वादे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू करेंगे| मुख्यमंत्री आवास के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय नेतृत्व पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह का दोबारा भरोसा जताने पर आभार जताया और कहा कि मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता एक सैनिक के बेटे को मुख्य सेवक के रूप में काम करने का मौका मिला है| सीएम धामी ने कहा कि उनका लक्ष्य उत्तराखंड के अंतिम छोर में रहने वाले बच्चों तक हमारा शासन हमारी सरकार पहुंचना होगा| प्रधानमंत्री की नीतियों को प्रदेश भर में पहुंच जाएंगे| कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जो भी संकल्प लिए हैं उसमें यूनिफॉर्म सिविल कोड प्रमुख संकल्प है उसे हमारी सरकार पूरा करेगी इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेंगे|
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली