यूकेएसएसएससी- वन दरोगा भर्ती में अभ्यर्थी की जगह कोई और दे रहा था परीक्षा…… आरोपित गिरफ्तार

राज्य में बीते रविवार को वन दरोगा भर्ती परीक्षा करवाई गई जिसमें एक अभ्यर्थी की जगह उसका भाई परीक्षा दे रहा था जिसे कक्ष निरीक्षक ने पकड़ लिया। बता दें कि यह मामला हरिद्वार से सामने आया है। यहां ज्वालापुर के सीतापुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी की जगह कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा देने के लिए आया था जिसे नकल विरोधी कानून व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है और अब आरोपित के भाई की तलाश की जा रही है। क्योंकि आरोपित के भाई ने अपनी जगह अपने भाई को परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के लिए भेजा था। बता दें कि ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र में आयोग की उपस्थिति पंजिका और आईडी प्रूफ के मिलान पर एक अभ्यार्थी पर शक हुआ और जब बारीकी से इस मामले की पड़ताल की गई तो सारा सच सामने आ गया पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि राहुल सैनी उसका बड़ा भाई हैं और परीक्षा देने के लिए कक्ष में अंकित सैनी बैठा हुआ था तब केंद्र व्यवस्थापक दिनेश सिंह चौहान की ओर से पुलिस प्रशासन व आयोग को इस बात की सूचना दी गई तथा पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।