देहरादून| सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा धांधली में आरएमएस टेक्नोसोल्यूशंस कंपनी के मालिक राजेश चौहान समेत छह आरोपियों की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जमानत खारिज कर दी| मामले में कुल 7 आरोपी जेल में बंद है| उधर, पेपर लीक मामले में आरोपी गौरव नेगी पर विश्वास का अपराधिक हनन और आपराधिक षड्यंत्र की धाराएं बढ़ाई गई है|
बताते चलें कि, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा की जांच के दौरान सचिवालय रक्षक भर्ती में धांधली का भी पता चला था| मामले में आरएमएस कंपनी का कर्मचारी देहरादून आया था और उसने यही की प्रेस से पेपर चोरी किया था| मामले में कर्मचारी प्रदीप पाल को गिरफ्तार किया गया था और अन्य आरोपी पहले से ही अन्य मुकदमों में जेल में बंद थे| आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान, कोर्ट कर्मचारी मनोज जोशी, पीआरडी कर्मचारी मनोज जोशी, आरएमएस कंपनी का कर्मचारी जयजीत और प्रदीप पाल ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई थी| जिसे खारिज कर दिया गया है|