![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देहरादून। उत्तराखंड में अब तक पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ द्वारा 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे इस प्रक्रिया का मास्टरमाइंड हाकम सिंह भी गिरफ्तार हो चुका है और बता दें कि मास्टरमाइंड हाकम सिंह रावत के साथ डीजीपी अशोक कुमार व कुछ अन्य नेताओं के फोटो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं इसे लेकर डीजीपी ने काफी नाराजगी जताते हुए कहा है कि किसी राजनेता या किसी अधिकारी के साथ फोटो खिंचवाने से अपराधी बच नहीं पाएगा। ऐसे अपराधियों को केवल जेल में ही जगह मिलनी चाहिए।
बता दें कि इस योजना के मास्टरमाइंड हाकम सिंह की राजनेताओं में भी काफी गहरी पैठ है जिसे लेकर सरकार पर व्यंग बाण हो रहे हैं और गिरफ्तारी के बाद इंटरनेट मीडिया पर कई नेताओं के साथ हाकम सिंह की फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें डीजीपी अशोक कुमार की फोटो भी शामिल है।
इन वायरल फोटोज को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि कानून की नजर से कोई भी अपराधी नहीं बच सकता फिर चाहे वह किसी अधिकारी के साथ फोटो खींचाए या किसी नेता के साथ। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक पर पेपर लीक करने के मामले में 18 लोगों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है और इन्हें किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। जितने भी लोगों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है वह सभी केवल एक अपराधी हैं और उनकी जगह जेल में ही है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)