UKSSSC:- परीक्षा लीक करने के मामले में हाकम सिंह के अलावा 9 अन्य के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में यूकेएसएसएससी की परीक्षा लीक करने के मामले में गिरफ्तार मास्टरमाइंड हाकम सिंह के अलावा नौ अन्य आरोपितों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है। बता दें कि इन सभी आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए हैं।यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक करने के मामले में अभी तक कुल मिलाकर 28 आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। इनमें मुख्य आरोपित हाकम सिंह ,केंद्रपाल, चंदन सिंह मनराल, जगदीश गोस्वामी, ललित राज शर्मा, राजबीर सिंह, तनुज शर्मा, अंकित उर्फ बॉबी रमोला, विपिन बिहारी, दिनेश चंद्र जोशी के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं।

इस मामले का मास्टरमाइंड हाकम सिंह 13 अगस्त 2022 को गिरफ्तार हुआ था। बता दें कि हाकम सिंह भाजपा का नेता तथा जिला पंचायत सदस्य उत्तरकाशी था और इसकी पहचान काफी नामी-गिरामी व्यक्तियों से होने की बात भी सामने आई। दिसंबर 2021 में हुई स्नातक स्तर की परीक्षा लीक करने के मामले में हाकम सिंह मास्टरमाइंड के रूप में पकड़ा गया है जिसके विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।