UKSSSC -: दोबारा फॉर्म भरने वाले अभ्यार्थी नहीं देंगे फीस

देहरादून| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अटकी परीक्षाएं लोक सेवा आयोग के जरिए कराए जाने से युवाओं को दोबारा आवेदन करने के समय फीस देने से मुक्त रखा जाएगा| वहीं अधिनस्थ सेवा आयोग जिन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर चुका है उनकी प्रक्रिया यूकेएसएसएससी ही पूरी करेगा|


कैबिनेट बैठक में भर्ती परीक्षाओं को लेकर दो टूक निर्णय लेने के बाद सीएम धामी ने कहा कि, वर्तमान विज्ञापित पदों के साथ-साथ राज्य सरकार के सभी विभाग जल्द अपने यहां सीधी भर्तियों के रिक्त पदों की सूची आयोग को देंगे| इसी आधार पर आयोग परीक्षाओं का एडवांस कैलेंडर जारी करेगा और सभी ऐसी परीक्षाएं जिनमें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा किसी भी चरण की परीक्षा आयोजित करवाते हुए रिजल्ट जारी किया गया है, लेकिन किसी वजह से चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है, उनमें शेष कार्यवाही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा की जाएगी| जबकि ऐसी परीक्षाएं जिनमें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, लेकिन परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई है| उनकी परीक्षा अब लोक सेवा आयोग कराएगी| आयोग इसके लिए फिर विज्ञप्ति जारी करेगा|