
उत्तराखंड राज्य में यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपर लीक होने के मामले में एसटीएफ ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था और इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल एसटीएफ ने गैंग के सरगना हाकम सिंह की संपत्ति का आकलन करने के बाद गैंग के दो अन्य सदस्यों चंदन सिंह मनराल और अंकित रमोला की भी संपत्ति का आंकलन पूरा कर लिया है तथा इन दोनों की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी। जानकारी के मुताबिक चंदन मनराल निवासी रामनगर नैनीताल ने साल 2015 से अब तक परीक्षाओं में धांधली की है और इसी से लगभग 10 करोड़ 27 लाख 16508 रुपए की अवैध संपत्ति भी अर्जित की है। यही नहीं बल्कि अवैध आय से चंदन मनराल ने अपने तथा अपने परिवार वालों के नाम पर 21 छोटे और बड़े वाहन खरीदे हैं इसमें स्कॉर्पियो, दुपहिया वाहन, जेसीबी शामिल है और वहीं दूसरी तरफ अंकित रमोला भी हाकम सिंह का खास मुर्गा है जिसकी प्रॉपर्टी जांचने के बाद पता चला कि उसने इस परीक्षा दलाली में करीब 4000000 रुपे की अवैध संपत्ति जुटाई है। अब इन दोनों सदस्यों की संपत्ति के जब्तीकरण के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को भेज दी गई है।
