
उत्तराखंड राज्य में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षा पत्र वायरल होने के मामले में जांच जारी है ऐसे में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को निलंबित कर दिया गया है एवं एक दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी भी हटाए गए हैं। पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्यवाही की गई है इससे पहले मामले में हरिद्वार में ड्यूटी पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट की लापरवाही भी सामने आई थी और यह बड़ी कार्यवाही पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गई है। परीक्षा केंद्र आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट में ड्यूटी पर तैनात रहे दो पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है एवं असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी निलंबित कर दिया गया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार और कांस्टेबल बृहदत जोशी शामिल है दोनों पर आरोप है कि उन्होंने परीक्षा ड्यूटी के दौरान संवेदनशीलता और सतर्कता नहीं बरती इसलिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का आदेश पारित किया गया है।