![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक होने के मामले में पुलिस ने कई ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनका इस परीक्षा को लीक करने में बहुत बड़ा हाथ था जिसमें से इसका मास्टर माइंड केंद्रपाल और हाकम सिंह जैसे मुखिया की गिरफ्तारी हुई हो चुकी हैं जोकि पेपरों को अभ्यार्थियों तक पहुंचाते थे। बता दें कि एसटीएफ ने इस मामले में हल्द्वानी से एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लखनऊ की आरएमएस टेक्नोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से पेपर प्राप्त करके नैनीताल स्थित डेला रिजॉर्ट धानाचुली बैंड में ऐसे अभ्यार्थियों को नकल करवाई जो कि यह परीक्षा देने वाले थे इस गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदेश दिए हैं कि विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच भी की जाए।
फिलहाल एसटीएफ इस आरोपी के बारे में और अधिक जानकारी हासिल कर रही हैं। आरोपी की पहचान शशिकांत निवासी तल्ला बमोरी हल्द्वानी के नाम से हुई है।बता दें कि आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का है लेकिन वर्तमान समय में वह हल्द्वानी में रहता है और इस आरोपी ने जिन अभ्यर्थियों को नकल करवाई थी एसटीएफ द्वारा उनकी पहचान भी कर ली गई हैं। फिलहाल एसटीएफ को रिजार्ट में नकल के लिए पहुंचे 35 अभ्यार्थियों की जानकारी हैं हालांकि इनकी संख्या 60 तक भी पहुंच सकती हैं। बता दें कि आरोपी शशिकांत के उत्तराखंड में हल्द्वानी, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ में चार ऑनलाइन परीक्षा केंद्र हैं।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)