UKSSSC:- परीक्षा लीक मामले में हुई 19वीं गिरफ्तारी….. अभ्यार्थियों को पहुंचाया था नकल सेंटर

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में वर्तमान समय में एसटीएफ की टीम यूकेएसएसएससी परीक्षा में अनियमितता लाने वालों को गिरफ्तार कर रही हैं तथा इस मामले में एसटीएफ ने धरपकड़ तेज कर ली है बता दें कि यूकेएसएसएससी परीक्षा में बहुत बड़ा घोटाला सामने आया है इसमें कई लोगों ने अभ्यार्थियों को नकल करवाई है तथा पहले ही पेपर लीक कर दिया गया जिसे लेकर अब शासन प्रशासन दोनों सख्त कार्यवाही कर रहे हैं।

पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ को 19वीं गिरफ्तारी के साथ एक और सफलता मिल गई हैं। एसटीएफ द्वारा हाकम सिंह रावत व शिक्षक तनुज के करीबी अंकित रमोला को नौगांव उत्तरकाशी से गिरफ्तार कर लिया है और अंकित रमोला की गिरफ्तारी के साथ ही यह 19वीं गिरफ्तारी हो चुकी है। एसटीएफ की टीम द्वारा अंकित रमोला को बीते बुधवार की शाम को हिरासत में लिया गया और लंबी पूछताछ के बाद आज गुरुवार के दिन उसकी गिरफ्तारी हुई।


इस मामले में एसएसपी अजय सिंह द्वारा बताया गया है कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपित हाकम सिंह रावत के कहने पर अंकित ने कुछ छात्रों को विभिन्न स्थानों से लेकर पूर्व गिरफ्तार टीचर तनुज शर्मा के घर ले जाने की पुष्टि हुई है।
एसटीएफ की टीम अंकित रमोला की तलाश में उत्तरकाशी नौगांव भेजी गई जहां आरोपी अंकित रमोला से पूछताछ के लिए उसे एसटीएफ कार्यालय लाया गया और पूछताछ के बाद जब साक्ष्य की पुष्टि हुई तो उस पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।