नहीं थमा यूक्रेन- रूस वॉर…… कई हजार अमेरिकी नागरिकों ने भी रूस के खिलाफ उठाए हथियार

वर्तमान में यूक्रेन और रूस के बीच जो युद्ध चल रहा है वह थम जाए इसके लिए दुनिया के कई देश प्रयासरत है। युद्ध रोकने के लिए बीते रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनूएल मैक्रो तथा तथा तुर्की के राष्ट्रपति रिसैप तैयब ने रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन से युद्ध रोकने के संबंध में बात कही मगर फिर भी वह नहीं माने। पुतिन का कहना है कि यूक्रेन हथियार मुक्त तठस्त देश बने तो ही वे युद्ध रोकेंगे।यूक्रेन में युद्ध के कारण भारी तबाही मची हुई है तथा वहां के लोगों को रूसी हमले के चलते गैस तथा बिजली भी नहीं मिल पा रही है क्योंकि रूस के हमले के कारण यूक्रेन के गैस वितरण केंद्र बंद हो चुके हैं। तथा बुजुर्गों के लिए भी वहां पर गुजारा करना बहुत मुश्किल हो रहा है जिसका परिणाम यह है कि अब तक 15 लाख नागरिक यूक्रेन से पलायन कर चुके हैं। तथा बता दें कि इस युद्ध में अब हजारों की संख्या में अमेरिकन नागरिकों ने भी रूस के खिलाफ हथियार उठा लिए हैं। तथा राष्ट्रपति सेलेंस्की दुनिया के देशों से अपील कर रहे हैं कि वे रूस को समझाएं और हमलों पर रोक लगाएं।