UKPSC- पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपित के घर से बरामद हुआ अहम सबूत

उत्तराखंड राज्य में यूकेपीएससी के द्वारा कराई गई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण मामले में मुख्य आरोपित संजीव चतुर्वेदी के घर से एसटीएफ के हाथ एक डायरी लगी है जिसे इस मामले में अहम सबूत के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि डायरी में कुछ अभ्यर्थियों के नाम भी लिखे हैं जिनकी जांच एसटीएफ द्वारा की जा रही है। यह डायरी आगे भी कई राज खोल सकती है। इस डायरी के आधार पर यदि विवेचना आगे बढ़ाई जाती है तो टीम जल्द ही अन्य नकलचियों तक भी पहुंच सकती है। इसके अलावा डायरी से कुछ अन्य आरोपितों के नाम भी पता चल सकते हैं। जानकारी के अनुसार संजीव चतुर्वेदी की पत्नी रितु की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने उनके घर को खंगाला तब कुछ नगदी और डायरी बरामद हुई है। डायरी में संजीव चतुर्वेदी व उनकी पत्नी रितु ने लेन-देन का हिसाब भी लिखा हुआ है और इस मामले में कुछ अन्य नाम भी हैं। अब तक एसटीएफ ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और डायरी में दर्ज नकलचियों से पूछताछ के आधार पर आरोपितो की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।