उधम सिंह नगर :- चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचा चालक

उधम सिंह नगर में एक चलती कार में अचानक आग लग गई| इस घटना में कार चालक बुरी तरह से झुलस गया और उसे तुरंत ही नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है|


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की|
फिलहाल कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया| यह घटना सितारगंज NH-74 पर हुई| खटीमा निवासी एजाज अहमद किसी कार्य से स्विफ्ट कार से रुद्रपुर आये थे| घर वापसी के दौरान उनकी कार में आग लग गई| जिसमें वो बाल-बाल बचे|


बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी| राहगीरों ने कार में लगी आग को बुझा दिया| गनीमत यह रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई| पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यह घटना 11 से 12 बजे के बीच हुई|
स्थानीय लोगों का कहना है कि देखते ही देखते कार जलकर पूरी तरह से राख हो गई| जलती कार को देख मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई| इस दौरान कई लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया| घायल एजाज अहमद को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया|