भारत V/s पाकिस्तान की टीमों के बीच दो मुकाबले, जाने तारीख

नई दिल्ली| जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर घमासान होता है तो रोमांच दुगुना हो जाता है| दोनों देशों के बीच आपस में कोई सीरीज नहीं खेली जाती है| आईसीसी या किसी बहुदेशीय टूर्नामेंट में ही भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मैच खेला जाता है| खेल प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर आई है| अगले 2 महीने के भीतर दो मुकाबले तो पक्के हो गए हैं| भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में और फिर कॉमनवेल्थ गेम्स में खेलने वाली है| यह दोनों मुकाबले जुलाई और अगस्त महीने में खेले जाएंगे| बताते चलें कि एशिया कप में पुरुष टीमें आमने-सामने होंगी| जबकि कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टीमें एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी| सोमवार को कॉमनवेल्थ के लिए भारतीय महिला टीम घोषित की गई है| भारत और पाकिस्तान की टीमें एक साथ एक ही ग्रुप में रखी गई है| यहां पर एक ग्रुप मैच में इन दोनों टीमों का मुकाबला होगा| वही फाइनल में भी इनके बीच टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है| भारतीय टीम अपने कॉमनवेल्थ गेम्स अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 जुलाई के मुकाबले के साथ करेगी| 31 जुलाई को भारत का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होगा| वहीं 3 अगस्त को बारबाडोस के साथ भारत को खेलना है|