भारत में ब्लॉक हुआ पाकिस्तान सरकार का टि्वटर अकाउंट…… पढ़ें पूरी खबर

भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक हो चुका है। यह एक वैधानिक मांग पर किया गया और भारत के लोग अब इस कार्यवाही के बाद अकाउंट को नहीं देख पाएंगे। हालांकि यह अकाउंट अमेरिका, कनाडा जैसे देशों में एक्सचेंज के लिए उपलब्ध है। बता दें कि कंपनी की नीतियों के कारण ट्विटर किसी देश की अदालत द्वारा जारी आदेश या उचित वैधानिक मांग पर सभी तरह के अकाउंट पर रोक लगाने को बाध्य है और उन्हीं नीतियों के तहत यह कार्यवाही की गई है। पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है इस संबंध में ट्विटर के साथ-साथ भारत और पाकिस्तान के आईटी मंत्रालयो ने भी किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है। इससे पहले भी पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत में बंद किया जा चुका है। यह कार्यवाही इससे पिछले साल हुई थी ट्विटर की पॉलिसी के अनुसार यह कदम स्थानीय नियमानुसार उठाया जाता है जिसके जरिए सुरक्षा और स्थानीय कानूनों को ध्यान में रखते हुए उपयोगकर्ता की अभिव्यक्ति का सम्मान भी किया जाता है। बता दें कि भारत में पाकिस्तान सरकार का टि्वटर अकाउंट ब्लॉक होने के बाद वह यहां लोगों को नहीं दिखेगा।