पिथौरागढ़ की मीनाक्षी संग सात फेरे लेकर उत्तराखंड के दामाद बने टीवी के “मामा जी”

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिला निवासी मीनाक्षी के साथ सात फेरे लेकर टीवी शो पर कॉमेडी का तड़का लगाने वाले कॉमेडियन अभिनेता परितोष त्रिपाठी उत्तराखंड के दामाद बन चुके है। बीते शुक्रवार को अभिनेता परितोष त्रिपाठी पिथौरागढ़ निवासी मीनाक्षी के साथ विवाह के बंधन में बंध गए हैं और उनका विवाह किमाड़ी के अतरक्षिया रिजॉर्ट में संपन्न हुआ। इस दौरान वहां पर बॉलीवुड की कई हस्तियां इस विवाह में शामिल होने के लिए आई। बता दें कि परितोष त्रिपाठी डांस रियल्टी शो सुपर डांसर में मामा जी के नाम से काफी मशहूर है। उनकी मेहंदी की रस्म बीते गुरुवार को किमाड़ी के अतरक्षिया रिजॉर्ट में संपन्न हुई थी और शुक्रवार को कई बॉलीवुड कलाकार वहां पहुंचे तथा मेहमानों के लिए पहाड़ी व्यंजन परोसे गए। ढोल नगाड़े, गीत संगीत के साथ विवाह की रस्म भी पूरी हो गई और दोनों बंधन में बंध गए। परितोष त्रिपाठी डांस शो में गीता कपूर के साथ भी काम कर चुके हैं इसके अलावा फिल्म “लूडो” और “काशी इन सर्च आफ गंगा” में भी वह किरदार निभा चुके है। उनके प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी दिखाई दी जहां कई सेलिब्रिटी उन्हें बधाई देते हुए दिखे। इस दौरान पंकज त्रिपाठी पहाड़ी टोपी में नजर आए और उन्होंने वर वधू को आशीर्वाद दिया। विवाह में बॉलीवुड के कलाकारों के अलावा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी शामिल हुए।