देहरादून| विकासनगर के त्यूनी अग्निकांड में राहत एवं बचाव कार्यों में लापरवाही के मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला अधिकारी ने तहसीलदार त्यूनी रूप सिंह और पटवारी रायगी क्षेत्र श्याम सिंह तोमर को भी निलंबित कर दिया है|
साथ ही अग्निशमन उपकरणों का सही से रखरखाव न करने और लापरवाही बरतने पर रजिस्ट्रार कानूनगो त्यूनी देवराज पुंडीर का तबादला चकराता तहसील में कर दिया गया है|
बता दें कि तहसीलदार चकराता केशव दत्त जोशी को तहसील त्यूनी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है| फिलहाल उन्हें त्यूनी भेज दिया गया है और चकराता के रजिस्ट्रार कानूनगो तिलकराम जोशी को तहसील त्यूनी स्थानांतरित कर दिया गया है|
वही, बिना अनुमति क्षेत्र से नदारद रहने पर एसडीएम त्यूनी ने तहसीलदार और पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी| जिस पर जिलाधिकारी ने दोनों को निलंबित कर दिया|
बताते चलें कि राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंची जिलाधिकारी से स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, रजिस्ट्रार कानूनगो और पटवारी की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे| आरोप लगाया गया था कि तहसीलदार त्यूनी रूप सिंह घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे| इस कारण स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट गया| लोगों का कहना था कि तहसीलदार लगातार क्षेत्र से अनुपस्थित रहते हैं| पूर्व में भी नायब तहसीलदार को निलंबित किया जा चुका है|
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्यूनी अग्निकांड में राहत एवं बचाव कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे|
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी| आपदा जैसे संवेदनशील मामले में जो भी अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी| अधिकारी और कर्मचारी सेवा भाव से जनता की सेवा में कार्यरत रहें|’