अनजान किरायेदारों पर विश्वास करना भवन स्वामी को पड़ा भारी, गंवाने पड़े कीमती जेवरात

नैनीताल। पुलिस ने एक घटना में शामिल दो युवक एवं उसकी एक महिला साथी को गिरफ्तार कर नगदी एवं चोरी किए गए आभूषणों को बरामद किया है। अभियुक्त गणो द्वारा धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से सर्वप्रथम मकान मालिक के घर में ही नेहा सिंह, निवासी बिन्ध्यावासिनी कालोनी चैती चौराहा के पीछे थाना आई०टी० आई० जनपद उधमसिंहनगर, उम्र 25 वर्ष द्वारा किराए में कमरा लिया गया तथा मकान मालिक के परिवार को विश्वास में लेकर उन्हीं के घर में कीमती गहनों की चोरी की गई। उसके पश्चात अभियुक्त महिला नेहा सिंह द्वारा अपने मित्र आशीष पासवान, निवासी बिन्ध्यावासिनी कालोनी चैती चौराहा के पीछे थाना आई0टी0आई0 जनपद उधम सिंह नगर उम्र 27 वर्ष को उन्हीं के मकान में किराए पर कमरा दिलाया गया तथा आशीष पासवान द्वारा भी मकान मालिक को विश्वास में लेकर मकान मालिक का सिम कार्ड चोरी कर, उनके एटीएम का 16 डिजिट न० एवं एक्सपायरी डेट इत्यादि को लेकर स्वयं के फोन में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन संबंधित ऐप डाउनलोड कर 3 दिनों में ही अपने एक अन्य साथी अक्षय कुमार गौड, निवासी ग्राम बियासी तहसील धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र 30 वर्ष के साथ मिलकर उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, उधम सिंह नगर, नैनीताल में स्थापित मनी विड्रोल/ट्रांजैक्शन केंद्रों में जाकर मकान मालिक के बैंक खाते से कुल ₹268,000 अनाधिकृत रूप से निकासी कर लिए गए। मकान मालिक द्वारा कोतवाली रामनगर में अभियोग पंजीकृत के पश्चात संपूर्ण घटनाक्रम की जांच कर कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा सुनियोजित तरीके से गहनों चोरी एवं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर स्कैम की घटना को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पुलिस टीम में
1-उ0नि० प्रीती
2-कानि० ना० पु० हेमन्त
3-कानि0 ना० पु० संजय दोसाद
4-कानि० ना० पु० भूपेन्द्र सिंह (कोतवाली रामनगर)।