प्रशिक्षित बेरोजगारों ने किया 23 को शिक्षा मंत्री आवास पर धरने का ऐलान, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून| B.Ed टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की है|


बेरोजगारों का कहना है कि विभाग में एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया बिना किसी ठोस वजह से रोकी हुई है| अगर मांग पर जल्द अमल नहीं किया गया तो बेरोजगार अपने परिजनों के साथ 23 फरवरी को शिक्षा मंत्री आवास पर धरना देंगे|


इनका मानना है कि विभाग ने वर्ष 2018 से 2020 एवं 2021 में सहायक अध्यापक प्राथमिक के 3099 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी लेकिन अब तक मात्र 1700 पदों पर ही नियुक्ति पूरी हो पाई है| विभाग ने शेष 1000 से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को बिना किसी ठोस कारण से रोका हुआ है, जिससे नियुक्ति का इंतजार कर रहे बीएड प्रशिक्षितों में रोष है|
प्रशिक्षित बेरोजगारों का कहना है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती पिछले काफी समय से लंबित है| जिससे हजारों बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगार राजकीय सेवा के लिए तय अधिकतम आयु सीमा को पार कर चुके हैं|