
कश्मीर। बीते 8 जुलाई 2022 को शुक्रवार की शाम दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है इस दुर्घटना में 25 टेंट तथा तीन सामुदायिक रसोईघर भी नष्ट हो गए हैं। बादल फटने के बाद अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अमरनाथ तीर्थ यात्रा को स्थिति सामान्य होने तक स्थगित कर दिया गया है। इसी दौरान आइटीबीपी के प्रवक्ता पीआरओ विवेक कुमार पांडे का कहना था कि वर्तमान समय में स्थिति नियंत्रण में है मगर बारिश जारी हैं और खतरे को देखते हुए अस्थाई रूप से अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है और मौसम सामान्य होता है तो जल्द ही यात्रा शुरू कर दी जाएगी। खतरे की स्थिति को देखते हुए अमरनाथ यात्रा के लिए चार हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं जिसमें एनडीआरएफ. 011- 23 438252, 011- 2343 8253, कश्मीर डिविजनल हेल्पलाइन: 0194- 2496240, साइन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर 0194-2 313149 जारी किया गया है।


