
उत्तराखंड। उत्तराखंड के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों में एक बार फिर से पर्यटन व्यवसाय पटरी पर आने लगा है दिसंबर के अंत में कोरोना महामारी के कारण पर्यटन से जुड़े लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था होटल मालिकों और रिजॉर्ट मालिकों की बुकिंग कैंसिल हो रही थी ऐसे में पर्यटन व्यवसाय को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। मगर कोरोना के मामलों में कमी के कारण एक बार फिर से उत्तराखंड का पर्यटन व्यवसाय खिल उठा है वीकेंड के कारण बीते शनिवार से ही सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की काफी भीड़ है तथा ऐसे में वाहनों का जाम भी काफी मात्रा में लग रहा है। पर्यटक दिल्ली, नोएडा आदि क्षेत्रों से सरोवर नगरी नैनीताल घूमने के लिए व घुड़सवारी करने के लिए आए हुए हैं पर्यटन व्यवसाय को एक बार फिर पटरी में आता देख होटल मालिक, रिजॉर्ट मालिक और टैक्सी ड्राइवर काफी खुश हैं क्योंकि उन्हें उनका खोया हुआ रोजगार फिर से मिल रहा है।

