लखनऊ से नैनीताल पहुंचा पर्यटक निकला पॉजिटिव…… मचा हड़कंप

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में लखनऊ से कोविड पॉजिटिव पर्यटक पहुंचा है। बता दें कि पर्यटक नैनीताल से लखनऊ आया हुआ है और अस्पताल प्रबंधन को जानकारी मिली है कि पर्यटक कुछ दिनों पहले विदेश से लौटा है जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है और जिस होटल में पर्यटक रुका हुआ था उसके 20 कर्मचारियों की भी जांच की गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि वे सभी नेगेटिव हैं। लखनऊ निवासी युवक बीते सप्ताह कनाडा से लौटा था और उसका कोरोना जांच का सैंपल दिल्ली एयरपोर्ट पर लिया गया था जिसके बाद उसे लखनऊ उसके घर भेज दिया गया और वह घूमने के लिए नैनीताल आ गया। युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद लखनऊ से बीडी पांडे अस्पताल प्रबंधन को संपर्क किया गया और खोजबीन के बाद अस्पताल कर्मियों को युवक के मल्लीताल स्थित एक होटल में ठहरने की सूचना मिली और इसके बाद युवक तुरंत लखनऊ लौट गया है। इस घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप का माहौल है क्योंकि पर्यटक कुछ दिनों पहले विदेश से वापस लौटा है और ऐसे में वह जिस होटल में ठहरा था उसके 20 कर्मचारियों की भी कोविड जांच की गई है जो कि फिलहाल नेगेटिव आई है।