आज 15,000 लोगों के साथ योग करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी….. जानिए जनता से प्रधानमंत्री की अपील

नई दिल्ली। आज दिनांक 21 जून 2022 को संपूर्ण विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएगा और भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में 15000 लोगों के साथ मिलकर योग करेंगे। बता दें कि बीते 20 जून की शाम को नेपाल के काठमांडू में धरहरा टावर से योगा फॉर ह्यूमैनिटी का संदेश दिया गया तथा योग दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के माध्यम से अपने देश की जनता से निवेदन किया कि योग दिवस को सफल बनाएं और सभी मिलकर योग करें।बता दे के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है और दुनिया के लगभग 25 करोड़ लोग आज योग दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे व साथ में भारत में योग दिवस के अवसर पर भाजपा 75,000 स्थानों पर योग कार्यक्रम का आयोजन करेगी।