
नई दिल्ली| किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को चलती है| किसानों को कई अन्य तरह के लाभ भी दिए जाते हैं| इसी कड़ी में एक योजना है ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना’, जिसके तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद की जाती है| और इस पैसे को हर 4 महीने में 2-2 हजार की किस्त के रूप में दिया जाता है| ऐसे में आज यानी 15 नवंबर 2023 को पीएम मोदी 15वीं किस्त जारी करेंगे|
बता दें, पीएम किसान योजना से जुड़े लाभार्थियों को अब तक 14 किस्त का लाभ मिल चुका है| बीते 27 जुलाई को यह किस्त जारी की गई थी, जिसके बाद आज 15वीं किस्त जारी होगी| खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस किस्त को जारी करेंगे| इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी झारखंड में स्थित खूंटी जाएंगे और यहां से 15वीं किस्त को डीबीटी के माध्यम से पात्र किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित करेंगे| इस दौरान किसान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे|
बता दें इस योजना के तहत देश के 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 15वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित किया जाएगा| योजना के अंतर्गत इस बार भी लगभग 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को किस्त का लाभ मिलेगा| 14वीं किस्त में लगभग इतने ही किसानों को लाभ दिया गया था| लाभार्थियों को किस्त के रूप में 2000 रुपये मिलेंगे, जो उनकी बैंक खाते में जाएंगे|
