
आज दिनांक 22 जनवरी 2024 को सोमवार के दिन अयोध्या में प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे है। बता दें कि आज का दिन भारत के इतिहास में और अयोध्या के इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है। सभी देशवासियों को बरसों से इस दिन का इंतजार था जो कि आ गया है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर रामानंद सागर के बेटे मोती सागर का कहना है कि यह काम तो पहले ही हो जाना चाहिए था किसी ने इसके लिए कदम नहीं उठाया लेकिन लोग भगवान राम का धैर्य पूर्वक इंतजार कर रहे थे और उन्हें विश्वास था कि राम आएंगे, आज वह दिन आ गया है जब प्रभु श्री राम अपने मंदिर में विराजमान होंगे। बता दे कि राम मंदिर की वैकल्पिक गर्भगृह से भगवान को विराजमान के लिए देर शाम को नए मंदिर के गर्भगृह में ले जाया गया। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देर शाम रामलला का दर्शन करने के लिए पहुंचे और आरती में शामिल हुए और उन्होंने व्यवस्था का निरीक्षण भी किया साथ ही समारोह की पूर्व संध्या में अयोध्या के सरयू घाट पर सरयू आरती की गई जिसमें भारी संख्या में लोग उमड़े। बता दे कि आज अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है और पूरे देश भर में इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम भी लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित किए हैं।