
आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा|
बता दें पहला मैच जीतने के बाद भारतीय टीम को दूसरे वनडे में हर का सामना करना पड़ा| फिलहाल तीन मैचो की सीरीज एक-एक की बराबरी पर है| टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी| यदि केएल राहुल वनडे सीरीज जीतने में सफल हो जाते हैं तो वह दिग्गज विराट कोहली के विशिष्ट क्लब में शामिल हो जाएंगे|
दरअसल, भारत ने साउथ अफ्रीका में अभी तक सिर्फ एक बार वनडे सीरीज जीती है| भारत के लिए साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतना आसान नहीं है| इसके लिए टीम इंडिया को पूरा जोर लगाना होगा| बता दें विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2017-18 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में 6 मैचों की वनडे सीरीज 5-1 से जीती थी| राहुल के पास अब विराट के क्लब में शामिल होने का सुनहरा मौका है|
विराट कोहली के बाद केएल राहुल साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन सकते है| टीम इंडिया कि यह साउथ अफ्रीका में सातवीं वनडे सीरीज है| भारतीय टीम मेजबानों के खिलाफ उसके घर में पिछले 6 में से सिर्फ एक ही वनडे सीरीज जीती है|