Today Corona Update- जानिए पिछले 24 घंटे में क्या है कोरोना के आंकड़े

दुनिया के सभी देश वर्तमान में कोरोना महामारी और कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे से जूझ रहे हैं। इस दौरान आज शुक्रवार के दिन उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 10 नए कोरोना के पॉजिटिव केस मिले हैं तथा 27 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल रही है आज शुक्रवार के दिन उत्तराखंड में 27 लोग कोरोना संक्रमण से सही होकर अपने घर पहुंच चुके हैं।

तथा उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज राज्य में 3 जिलों से कोरोना के संक्रमित केस मिले हैं। जिसमें से पांच संक्रमित मरीज देहरादून, तीन पौड़ी तथा दो पिथौरागढ़ से मिले हैं। तथा इसी के साथ कोरोना संक्रमण दर 0.7 पहुंच चुकी है तथा प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 344421 तथा ठीक हुए मरीजों की संख्या 330677 पहुंच चुकी है। तथा प्रदेश में कोरोना से संक्रमित हुए 7411 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। तथा इन आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश की रिकवरी दर को 96.01 व संक्रमण दर को 0.07 प्रतिशत दर्ज किया गया है।