भारत में आज भाजपा का स्थापना दिवस मनाया जाएगा इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरी तैयारी में जुट गए हैं। आज 6 अप्रैल 2022 को भाजपा का स्थापना दिवस कुछ खास होने वाला है क्योंकि इस बार ना केवल झंडा बल्कि भाजपा भगवा टोपी भी लहराएगी। इसका अंदेशा बीते मंगलवार को हुई भाजपा के संसदीय दल की बैठक में ही लगा दिया गया था जहां पर सांसदों को भाजपा के पट्टी के साथ भगवा टोपी वितरित की गई। और आज सांसद और अन्य कार्यकर्ता भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर यह टोपी पहनेंगे। बता दे कि आज स्थापना दिवस के बाद आगामी गुरुवार यानी कि कल 7 अप्रैल से भाजपा पूरे देश भर में सामाजिक न्याय पखवाड़ा अभियान चला रही है।और इस दौरान भी कार्यकर्ताओं को यह भगवा टोपी पहननी है। भाजपा द्वारा देशभर में 7 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक अलग-अलग योजनाओं को लेकर अभियान चलाया जाएगा।जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता जनता को देश भर में चल रहे योजनाओं को लेकर उन्हें जागरूक करेगी जैसे कि आयुष्मान योजना, जन औषधि केंद्र, हर घर नल जल योजना, पीएम आवास जैसी योजना आदि सांसद और विधायक गांव तक पहुंचाएंगे।
आज के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि बुधवार 6 अप्रैल का दिन हमारी पार्टी और कार्यकर्ताओं लिए बहुत ही विशेष है। इस दिन हम अपनी पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर उन लोगों को भी याद करते हैं जिन्होंने पार्टी का निर्माण किया और लोगों की अथक सेवा की। साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि मैं कल सुबह 10:00 बजे से साथी कार्यकर्ताओं को संबोधित करूंगा उसमें सभी लोग शामिल हो।तथा बीते मंगलवार की संसदीय दल की बैठक में भी प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को कहा कि वह जनता तक पहुंचे और उन्हें जागरूक करें। और भाजपा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जनता के समक्ष रखें।