इस साल 2022 में देश के पांचो चुनावी राज्यों में से चार राज्यों में भाजपा ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है तथा उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में भी भाजपा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे के साथ चुनाव लड़ा था। यह सब पहले से ही तय था कि यदि उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही बनेंगे क्योंकि पार्टी ने उनके फेस के साथ ही यह चुनाव लड़ा था । और आज गुरुवार 24 मार्च 2022 को इसकी औपचारिक घोषणा भी पर्यवेक्षक गृह मंत्री अमित शाह और सह- पर्यवेक्षक रघुवर दास की मौजूदगी में हो जाएगी। आज गुरुवार के दिन फिर एक बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के विधायक दल की कमान थामेंगे। उत्तर प्रदेश में लगाता है 37 वर्ष बाद सत्ता में दूसरी बार वापसी करने का रिकॉर्ड भी योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बनाया है। और जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी बोल चुके हैं कि “आएंगे तो योगी ही, और योगी ही उपयोगी” प्रधानमंत्री की इन बातों से साफ पता चल रहा था कि भाजपा के पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने पर योगी आदित्यनाथ को ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। आज राजधानी के शहीद पथ स्थित अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह समेत कई नेता इस समारोह में शामिल होंगे।
Recent Posts
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट
- Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप…… एक की मौत, अन्य घायल