चिंतनीय:- ऊंची चोटियों से गायब हो रही बर्फ…… पर्यावरण पर पड़ रहा है असर

उत्तराखंड राज्य में जहां दिसंबर माह में ऊंची चोटिया बर्फ से सफेद हुई रहती थी वहीं इस बार चोटियों से बर्फ गायब दिख रही है। यह काफी चिंता का विषय है, वर्तमान समय में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि उसका असर मौसम पर पड़ रहा है। ना ही बारिश हो रही है और ना ही बर्फबारी हो रही है जिसके चलते लोगों को सूखी ठंड का सामना करना पड़ रहा है और ऊंची चोटियों से भी बर्फ पूरी तरह गायब हो गई है। राज्य में त्रिशूल पर्वत एवं नंदा देवी पर्वत श्रृंखलाएं भी बर्फ से भरी रहती थी मगर इस बार वह खाली नजर आ रही है। वर्तमान समय में विकास करने के चलते लोग काफी अधिक मात्रा में पेड़ काट रहे हैं और वनाग्नि की घटनाएं भी काफी अधिक मात्रा में सामने आ रही है ऐसे में पर्यावरण पर हो रहे आघात का पूरा असर मौसम पर पड़ रहा है जिससे कि बारिश और बर्फबारी ना होने के चलते बर्फ से भरी चोटिया भी खाली हो गई है।