नई दिल्ली| 20 मार्च 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की डेट 31 जुलाई 2022 तय की गई है| अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं फाइल किया तो जल्दी करें और इसे तुरंत फाइल करें| बताते चलें कि अगर आपकी वार्षिक आय 2.5 लाख से ऊपर है या 2.5 लाख से कम है, तो भी आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना चाहिए क्योंकि इससे आपको आगे चलकर बहुत फायदे मिलेंगे|
आइए जानते हैं कम वार्षिक आय वालों को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के फायदें -:
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले लोगों को विदेश यात्रा के लिए आसानी से वीजा अप्रूवल मिल जाता है| अधिकारी वीजा जारी करने के लिए पिछले कुछ वर्षों की आय का प्रमाण मांगते हैं| ऐसे में जो हर साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले होते हैं, उनका डाटा पहले से ही रहता है, जिससे प्रमाणित होते हैं|
इसके अलावा आइटीआर फाइल करने वालों को आसानी से लोन मिल जाता है| अगर आप किसी कर्ज के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो लोन देने वाला बैंक या संस्थान आयकर रिटर्न मांगता है| ऐसे में आइटीआर जमा करने से लोनदाता को आप पर भरोसा हो जाता है और आपको आसानी से लोन मिल जाता है|