इस बार 8 नहीं 10 दिन का होगा उत्तरायणी मेला, तैयारियां शुरू

बागेश्वर| उत्तरायणी मेले के लिए तैयारियां शुरू हो गई है| कोविड-19 के दौरान सिर्फ सांस्कृतिक और धार्मिक मेले का ही आयोजन हो पाया था| अब इस बार मेले को आठ के बजाय 10 दिन करने पर सहमति बनी है| नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया है|
इस दौरान नगर को स्वच्छ और आकर्षण बनाने के लिए 15 दिसंबर से 45 दिनों के लिए 25 पर्यावरण मित्रों को तैनात करने का निर्णय लिया गया| नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिए गए|


पालिकाध्यक्ष का कहना है कि पिछले 2 वर्षों में कोविड-19 के कारण मेला सीमित हो गया था| इस साल मेले को काफी भव्य तरीके से मनाया जाएगा| दिसंबर में नगर में रंग-रोगन घाटों की सफाई कराने और मंदिरों की सजावट का काम शुरू कर दिया जाएगा| बैठक में मेले के दौरान लोक कलाकारों, स्कूली छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतिभागियों के आयोजन के लिए भी चर्चा हुई| बाहरी व्यापारियों को दुकानें आवंटित करने और लोगों को मेले में हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए भी अनेक सुझाव बैठक में रखे गए| पालिका अध्यक्ष का कहना है कि दुकानों के आवंटन पर स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता दी जाएगी|