
आज दिनांक 10 जून 2023 को भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होकर 331 कैडेट भारतीय सेना में अफसर बनेंगे। बता दें कि इनमें सबसे अधिक अफसर यूपी के होंगे। यूपी से सबसे ज्यादा 63 जैंटलमैन कैडेट पास आउट होंगे और इस बार भारतीय सेना को अफसर देने में यूपी टॉपर बना है। उत्तराखंड पिछली पीओपी के मुकाबले दो पायदान नीचे हो गया है। यहां से 25 युवा पास आउट होंगे। आईएमए पीओपी के रिव्यूइंग सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे होंगे। आज होने वाली इस पासिंग आउट परेड में कुल 373 जेंटलमैन कैडेट्स पास होंगे जिसमें से 331 भारतीय और 42 विदेशी शामिल होंगे। बता दें कि आईएमए की ओर से बीते शुक्रवार को सूची जारी कर दी गई थी जिसके अनुसार 63 कैडेटों के साथ यूपी टॉप पर है वही बिहार से 33, हरियाणा से 32,और महाराष्ट्र से 26 कैडेट है जिसके बाद पांचवा नंबर उत्तराखंड का है। वहीं पर 23 कैडेट के साथ पंजाब छठे स्थान पर है। इस परेड को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए हैं।
