भारत के यह खिलाड़ी बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर….. मुख्यमंत्री धामी ने दी जानकारी

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में प्रदेश सरकार द्वारा अगला ब्रांड एंबेसडर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत को नियुक्त किया गया है इसी दौर में आज दिनांक 11 अगस्त 2022 को गुरुवार के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में ऋषभ पंत का सम्मान करेंगे। बता दे कि ऋषभ हरिद्वार जिले के रुड़की के मूल निवासी हैं और उनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा भी यहीं पर हुई हैं तथा वे दिल्ली से रणजी खेलते हैं।प्रदेश सरकार ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि इससे उत्तराखंड के युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी और खेलकूद तथा जन स्वास्थ्य के प्रति युवा प्रोत्साहित होंगे। भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के ब्रांड एंबेसडर बनने की जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं इंटरनेट मीडिया के पोस्ट में दी और उन्होंने यह भी कहा कि वह ऋषभ पंत को ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत थे और उनसे संपर्क में थे तथा जैसे ही ऋषभ पंत ने इस बात के लिए स्वीकृत दी। सरकार द्वारा उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाने का आदेश जारी कर दिया गया। बता दें कि पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर की जिम्मेदारी निभाई है इस बात की पुष्टि विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार द्वारा की गई है।