KBC की हॉट सीट पर नजर आएगा उत्तराखंड का ये चेहरा

हल्द्वानी| आम्रपाली संस्थान हल्द्वानी में होटल मैनेजमेंट के डीन प्रोफेसर प्रशांत शर्मा केबीसी में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट में नजर आएंगे| साथ ही वह महानायक अमिताभ बच्चन का इंटरव्यू भी लेते नजर आएंगे| सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन के प्रोमो में हंसमुख प्रशांत के सवाल का बच्चन भी मजाकिया अंदाज में जवाब देते नजर आ रहे हैं| इस तरह का प्रोमो इंटरनेट मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है|


44 वर्षीय प्रशांत शर्मा जो मूल रूप से आगरा में रहते हैं| 17 वर्षों से आम्रपाली संस्थान हल्द्वानी में रहते है| केबीसी शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है| सोमवार को ट्रेलर और बुधवार व गुरुवार के शो में प्रशांत हॉट सीट पर नजर आएंगे| सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन के फेसबुक पेज पर जारी प्रोमो में अमिताभ बच्चन 50 लाख का प्रश्न पूछते हैं, लेकिन जवाब में प्रशांत हसमुख अंदाज में कहते हैं गाय हमारी माता है लेकिन यह क्वेश्वर हमको नहीं आता है|
प्रोमो में होटल मैनेजमेंट के डीन प्रशांत बिग बी का इंटरव्यू लेने के लिए नाचते हुए आते हैं, और पूछते हैं एक होटल की नौकरी है सर| एक गेस्ट होटल का सामान लेकर आ रहा है| तब आप क्या करेंगे?
मजाकिया अंदाज में बिग बी का जवाब आता है, चम्मच, कांटा, तकिया-वकिया सब जा रहा होगा| उसको बोलेंगे, आपस में बांट लेंगे|
बताते चलें कि यह कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन है| इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है| हॉट सीट तक पहुंचने के बारे में प्रशांत ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा उन्हें पढ़ने का शौक है, वह हमेशा आंख, नाक, कान खुला रखते हैं| प्रशांत ने कहा कि वर्ष 2000 से ही वह इस शो में जाने की तैयारी कर रहे हैं| अब मौका मिला है| मुझे शो को करने में बहुत मजा आया| खासकर अमिताभ बच्चन के सामने बात करना बहुत मजेदार रहा| शो में जीती रकम के बारे में बताने के लिए उन्होंने इंकार कर दिया| उन्होंने कहा कि शो जीतने के बाद ही पता चलेगा|