
राजधानी दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर को कमजोर होता देख अब राजधानी दिल्ली में कोविड प्रतिबंधों में छूट दी गई है। आज दिनांक 4 फरवरी 2022 को दिल्ली में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की गई जिसमें जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर को फिर से खोलने का निर्णय किया गया है तथा साथ में यह निर्णय भी किया गया है कि अब दिल्ली में प्राइवेट दफ्तरों को भी 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोला जाएगा। हालांकि नाइट कर्फ्यू अभी भी लगेगा लेकिन उसके समयावधि रात्रि 10 से नहीं बल्कि एक 11 से होगी।
तथा दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के स्कूल खोलने के फैसले को भी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उचित ठहराया है। साथ में लोगों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। तथा वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं 7 फरवरी से चरणबद्ध तरीके से खोली जाएंगी। और जिन शिक्षकों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी। राजधानी दिल्ली में इन प्रतिबंधों को हटाने से साफ पता चल रहा है कि अब दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर ढलान पर है कोरोना पॉजिटिव दर पिछले कुछ दिनों से 5 फ़ीसदी से नीचे हैं। इसलिए दिल्ली सरकार ने इन परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
