बिग बॉस के घर में दिखे उत्तराखंड के यह ब्लॉगर…. काफी लंबी है फैंस लिस्ट

टीवी के फेमस शो बिग बॉस से वर्तमान समय में हर कोई परिचित है और अब बिग बॉस का नया सीजन भी आने वाला है जिसमें शामिल होने वाले नए कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं। उत्तराखंड का लाल भी अब बिग बॉस के घर में दिखाई देगा। बिग बॉस के 17वें सीजन में अभिनेता सलमान खान के साथ इस बार उत्तराखंड का बेटा बाबू भैया भी दिखाई देगा। बाबू भैया का वास्तविक नाम अनुराग डोभाल है जो की एक मोटो ब्लॉगर है। उन्होंने मोटो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में 2017 से अपना कैरियर बनाना शुरू किया था और कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस से अनुराग डोभाल को काफी समय पहले ही ऑफर आया था जिस पर वह तैयारी भी कर रहे थे। बाबू भैया ने अभिनेता सलमान खान के साथ 15 अक्टूबर को बिग बॉस के शो में एंट्री ले ली है और इस सीजन में उनके अलावा 15 बड़े कलाकार भी शो में शामिल होंगे।