इनको मिली कोरोना नियमों में ढील, कोविड-19 जांच की अनिवार्यता खत्म, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली| केंद्र सरकार ने कोरोना नियमों में ढील देते हुए विदेशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए अब कोरोना जांच की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है| जिन लोगों का प्राथमिक टीकाकरण हो चुका है उन्हें यात्रा से 72 घंटे पहले आरटी शपीसीआर टेस्ट की जरूरत नहीं होगी| इसके अलावा खतरे वाले देशों की श्रेणी से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना जांच की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है|


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर अंतरराष्ट्रीय आगमन नियमों की जानकारी दी उन्होंने कहा खतरे वाले देशों की श्रेणी को खत्म कर दिया गया है| जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन लोगों को यात्रा से 72 घंटे पहले नेगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होंगी| जिनका टीकाकरण हो चुका है| उन्हें टीकाकरण सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा|