
आगामी विधानसभा चुनाव में बस अब कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में बीते शुक्रवार को भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अमित शाह जैसे बड़े दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है। जानकारी के मुताबिक यदि 31 जनवरी 2022 के बाद निर्वाचन आयोग रैलियों, सभाओं के लिए अनुमति दे देता है तो भाजपा के स्टार प्रचारक 31 जनवरी के बाद उत्तराखंड में उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए आ सकते हैं। 31 जनवरी के बाद उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी कुछ दिनों बाद निर्वाचन आयोग की अनुमति के अनुसार उत्तराखंड में प्रचार करते हुए नजर आएंगे।
भाजपा के द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रहलाद जोशी, स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जनरल वीके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद अजय टम्टा समेत 30 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल हैं।तथा अब यह स्टार प्रचारक निर्वाचन आयोग के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं जैसे ही निर्वाचन आयोग रैलियों और सभाओं के लिए अनुमति दे देगा यह स्टार प्रचारक उत्तराखंड में पार्टी के प्रचार के लिए आएंगे।
