दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी ने महज 25 साल की उम्र में अचानक टेनिस से सन्यास लेते हुए सबको किया हैरान

दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया| ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने 25 साल की उम्र में अचानक टेनिस को अलविदा कह दिया| उन्होंने इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर इतिहास रचा था| आज सुबह आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके अपने संन्यास लेने की जानकारी उन्होंने सा झा की| जिसमें उन्होंने लिखा ‘टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए आज का दिन मेरे लिए कठिन और भावनाओं से भरा है| मुझे नहीं पता था कि इस खबर को आपके साथ कैसे साझा किया जाए, इसलिए मैंने आपकी अच्छी दोस्त केसी डेलाक्वा से मेरी मदद करने के लिए कहा| इस खेल ने मुझे जो कुछ भी दिया उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं और गर्व महसूस कर रही हूं| इस सफर में मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों के लिए धन्यवाद”
बताते चलें कि बार्टी ने अपने कैरियर में तीन ग्रैंड स्लैम जीते सबसे पहले 2019 में फ्रेंच ओपन अपने नाम किया और उसके बाद उन्होंने 2021 में विम्बलडन और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता| इसके अलावा यूएस नगर ओपन में दो बार 2018-2019 में चौथे राउंड से बाहर हुई थी| अपने छोटे से कैरियर में 15 एकल और 12 युगल खिताब जीते वह लगातार 114 हफ्तों तक शीर्ष खिलाड़ी बनी रही और वह लगातार सर्वाधिक दिन तक नंबर एक स्थान पर रहने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी है|