उत्तराखंड में भी दिखी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जीत की लहर…… कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न…… जानिए क्या बोले कांग्रेसी

कर्नाटक विधानसभा चुनावों का रिजल्ट आने के बाद पूरे देश में कांग्रेस के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं और कर्नाटक विधानसभा में बहुमत से जीत मिलने पर उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओं में भी काफी उत्साह है तथा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में जीत का जश्न यहां उत्तराखंड में भी मनाया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि भाजपा ने कर्नाटक में नफरत फैलाने का भरपूर प्रयास किया और अपनी सत्ता का पूर्ण दुरुपयोग किया परंतु जनता ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर भाजपा को जवाब दिया है। कर्नाटक के चुनाव परिणाम का संदेश भाजपा के नकारात्मक, सांप्रदायिक, महंगाई और बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त जनादेश है। उनका कहना है कि यह लोकतंत्र और सत्य की जीत है। वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने खुशियां जाहिर की और कहा कि थैंक्यू कर्नाटक। कर्नाटक के भाई- बहनों का बहुत-बहुत धन्यवाद हम ऐसे मौके पर हिमाचल को भी नहीं भूल सकते थैंक्यू हिमाचल। हरीश रावत का कहना है कि हिमाचल और कर्नाटक ने जो शुभारंभ किया है उसको याद किया जाएगा। इसके अलावा महानगर कांग्रेस ने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में जय सियाराम और जय हनुमान के नारों के साथ आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण कर जीत का जश्न मनाया।