इंतजार खत्म -: तय हुई केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि

महाशिवरात्रि के पर्व पर आज केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हुई है|
जिसके तहत 25 अप्रैल को प्रातः 6:20 बजे बाबा केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे|


आज कोटेश्वर मंदिर में सुबह 4:00 बजे से महाभिषेक पूजा शुरू हुई| मंदिर के पुजारियों ने शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग, गंगाधर लिंग और शिवलिंग के द्वारा गर्भगृह में धार्मिक परंपराओं के तहत सभी पूजा अर्चना की| सुबह 8:30 बजे भगवान केदारनाथ की आरती की गई और उनको भोग लगाया गया|


इस अवसर पर केदारनाथ के रावल भीमाशंकर के प्रतिनिधियों के तौर पर केदार लिंग मौजूद रहे| 9:30 बजे पंचांग गणना के आधार पर केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि भी तय की गई|


बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 27 अप्रैल को सुबह 7:10 बजे खुलेंगे| बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कपाट खुलने की तिथि तय की गई थी|