![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
राज्य में विधानसभा चुनाव सर पर हैं ऐसे में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रेशर कुकर व लैपटॉप जैसे गिफ्ट का सहारा लिया जा रहा है। पिछली बार तक जहां महिलाओं को साड़ी रजाई देने का ट्रेंड था वहां इस बार ट्रेंड बदल गया है। लेकिन इन उपहारों के संबंध में पुलिस भी चौकन्नी हो गई है पुलिस ने पिछले दिनों ऐसे ही कितने उपहार पकड़कर निर्वाचन आयोग को सौपे है। दरअसल राज्य के कुमाऊं क्षेत्र से पिछले दिनों कई ऐसे गिफ्ट पुलिस ने जब्त किए हैं जो की चोरी छुपे महिलाओं और युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए भेजे जा रहे थे। 10 दिन पूर्व रानीखेत में उड़न दस्ते ने हल्द्वानी की तरफ से आ रहे एक पिकअप वाहन को पकड़ा जिसमें से 530 कुकर मिले तथा पुलिस को शक तब हुआ जब चालक ने माल से संबंधित बिल पुलिस को नहीं दिखाया।
इतना ही नहीं बल्कि 4 दिन पूर्व सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गांव नौकाना के एक गौशाला से छापामारी के दौरान 5 लीटर की क्षमता वाले 23 प्रेशर कुकर बरामद किए गए हैं। तथा वहीं बीते शनिवार को भी पुलिस ने 100 लैपटॉप जब्त किए हैं ।बताया जा रहा है कि यह लैपटॉप बिना कागजात के हैं तथा इनके साथ दो आरोपियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन लैपटॉप की कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है। तथा शनिवार के ही दिन फ्लाइंग स्क्वायड ने टनकपुर में एक पिकअप से प्रचार सामग्री के साथ 100 हुड भी बरामद किए हैं। हुड और प्रचार सामग्री उधम सिंह नगर से चंपावत के पर्वतीय इलाकों के लिए भेजी जा रही थी जिसे बीच में ही जब्त कर लिया गया। इस दौरान पुलिस आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है। तथा पुलिस द्वारा बरामद की गई सभी सामग्रियां निर्वाचन आयोग को सौंप दी गई है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)