दिल्ली के जी-20 सम्मेलन से उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसाय को मिला लाभ……. तीन दिन की छुट्टी बिताने मसूरी पहुंच रहे हैं पर्यटक

देश की राजधानी दिल्ली में चलने वाले जी-20 सम्मेलन के चलते उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसाय को काफी लाभ मिला है। बता दे कि दिल्ली में तीन दिन की छुट्टी के चलते पर्यटक छुट्टियां बिताने मसूरी पहुंच रहे हैं। शहर के होटल व्यवसायियों के अनुसार दिल्ली से लगातार कमरों के लिए फोन आ रहे हैं। मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल के अनुसार गुरुवार शाम तक होटल में औसतन 30 से 40% तक रूम बुक हो चुके हैं और शुक्रवार शाम तक 70 से 80% तक बुकिंग होने की आशा है।

बता दे कि दिल्ली में जी- 20 सम्मेलन के चलते 3 दिन तक बंद रखा गया है और इसी के चलते दिल्ली से काफी भारी मात्रा में पर्यटक मसूरी पहुंच रहे हैं। प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार पर्यटकों की आमद बनने की संभावनाओं को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की मांग भी प्रशासन से की गई है जिससे यातायात के सुचारू संचालन में सहायता मिलेगी।