22 जून से देहरादून में शुरू होगा क्रिकेट का रोमांच, 6 टीमों के बीच खेले जाएंगे 18 मुकाबले

देहरादून| 22 जून से राजधानी देहरादून में क्रिकेट का रोमांच शुरू होगा| क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की ओर से आयोजित हो रहे उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के पहले संस्करण में 6 टीमों के 18 मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि आईपीएल की तर्ज पर सभी मुकाबले दिन और रात में खेले जाएंग| 9 मैच दिन और नौ मैच रात को खेले जाएंगे|


बता दें राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले टी-20 मैच में प्रदेशभर की 6 टीमें प्रतिभाग करेंगी| इस संबंध में बीते दिवस गुनियाल गांव स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में पत्रकारों से वार्ता के दौरान सीएयू के प्रवक्ता विजय प्रताप मल्ल ने कहा कि सीएयू को मान्यता मिलने के बाद यह पहली प्रोफेशनल लीग है| प्रत्येक टीम में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है| टीमों का चयन सीएयू की चयनकर्ता समिति ने किया है| ये मैच दोपहर 3:30 बजे और शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे|
लीग में प्रत्येक दिन 2 मैच खेले जाएंगे, जबकि 26 जून को तीन मैच खेले जाएंगे| टूर्नामेंट में देहरादून दबंग, टिहरी टाइटंस, हरिद्वार हीरोज, नैनीताल निंजा, उधम सिंह नगर टाइगर और पिथौरागढ़ चैंप्स टीमें हिस्सा लेंगी|